लोग जरूरतमंदों को खाना बांट रहे; कई शहरों से मजदूर पैदल घर के लिए निकले

कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के बाद मजदूरों और गरीबों के लिए रोजी-रोटी और खाने का संकट हो गया है। यह वजह रही कि लोग देशभर से अपने गृह नगर की ओर निकल गए हैं। बस और ट्रेन की सुविधा नहीं होने की वजह से ये लोग पैदल ही निकल पड़े हैं। उधर, देश के कई शहरों से मजदूरों और गरीबों को मदद की तस्वीर भी सामने आ रही हैं। लोग उन्हें खाना खिला रहे और पानी पिला रहे हैं। सरकारें भी अपने फूड सेंटर से खाना बांट रही हैं। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों से बातचीत करते वक्त इस बात पर जोर दिया था। सवाल-जवाब के दौरान अखिलेश ने कहा था कि लॉकडाउन की वजह से गरीबों और मजदूरों के सामने मुश्किल है, इन पर ध्यान देने की जरूरत है? इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारे यहां कहा जाता है- साईं इतना दीजिए, जामे कुटुम्ब समाए; मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाए। जिनके पास ऐसा करने की शक्ति है, वे नवरात्रि से प्रतिदिन 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें। अगर इतना भी कर गए, तो मां की इससे बड़ी आराधना क्या हो सकती है। आपके आसपास जो पशु हैं, उनकी भी चिंता करनी है। लॉकडाउन की वजह से उनके सामने भी भोजन का संकट है। अपने आसपास के पशुओं का भी ध्यान रखें।'